फिरोजाबाद, मई 9 -- फिरोजाबाद कारागार से बुलंदशहर पेशी पर जा रहे मुल्जिम के साथ पुलिस वाहन के अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में हादसे में पुलिसकर्मियों की मौत के बाद महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। एक दरोगा, तीन पुलिसकर्मियों के साथ ही मुल्जिम की हादसे में मौत हो गई है। फिरोजाबाद के जिला कारागार से गुरुवार अलसुबह गैंगस्टर में उम्रकैद की सजा काट रहे मुल्जिम गुल सनव्वर को पुलिसकर्मी बुलंदशहर पेशी को ले गए थे। पुलिस का वाहन अलीगढ़ क्षेत्र में खड़े कैंटर से टकरा गया था। एसपी सिटी फिरोजाबाद रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि फिरोजाबाद से गुरुवार की अलसुबह ही मुल्जिम गुल सनव्वर को पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से लेकर बुलंदशहर के लिए जा रहे थे। मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर का मुलजिम गुल सनव्वर फिरोजाबाद की जिला जेल में बंद था। वाहन में फिरोजाबाद के उप निरीक...