वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 20 -- यूपी के अलीगढ़ जिले के धनीपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रहसुपुर में निरीक्षण पर गए खंड शिक्षा अधिकारी पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने रिवॉल्वर तान दी। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक अलाव जलाते हुए पाए गए। एबीएसए द्वारा सवाल करने पर वह भड़क उठे। एबीएसए से अभद्रता भी कर दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी धनीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय रहसुपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिव कुमार भारद्वाज विद्यालय भवन दीवार के सहारे आग तापते हुए मिले। एबीएसए ने पूछा कि दीवार के पास आग जला रखा है, इससे विद्यालय की दीवार काली हो जाएगी। उन्होंने विद्यालय के जर्जर और रंगाई-पुताई संबंधित जानकारी मांगी। विद्यालय में 97 बच्चों के...