अलीगढ़, सितम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सोमवार को जिलेभर में हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। सितंबर के पहले दिन जिलेभर में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं अगस्त माह में भी इस बार बदरा जमकर बरसे। साल के नवें महीने की शुरूआत झमाझम बरसात से हुई। सोमवार को सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सडकों पर जलभराव और आसमान से तेज बरसात होते दिखी। रविवार देर रात करीब ढाई बजे से शुरू हुई बरसात सोमवार की सुबह नौ बजे तक लगातार होती रही। इसके बाद कुछ देर रूकने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से बरसात होने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। जो कि शाम तक अनवरत होती रही। जिले की पांचों तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोल तहसील क्षेत्र में बरसात दर्ज की गई। 0-अगस्त में इस साल 220 एमएम बारिश हुई इस साल अगस्त में भी बदरा जमकर बरसे। जिलेभर में ...