नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- कस्बे में शनिवार को निकाली गई राम बरात के दौरान कुछ लोगों ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के साथ मारपीट कर दी। आरोपी काली की झांकी को अपने घर के सामने रुकवाने की बात पर अड़े थे। मना करने पर उन्होंने राम बरात रोकने का प्रयास किया। विरोध करने पर अध्यक्ष को जान से मारने के इरादे से घर में खींचकर ले जाने की कोशिश की और एक लाख पांच हजार रुपये छीन लिए। घटना के विरोध में तमाम लोग थाने में एकत्रित हो गए और धरने-प्रदर्शन करने लगे। देररात तक पुलिस उनको समझाने में जुटी थी। वहीं, मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चंदप्रकाश गुप्ता उर्फ चंदा डीलर के अनुसार उन्हें समाज द्वारा अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। एसडीएम गभाना की अनुमति के बाद 17 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ हो गया। इसी क्रम में शनि...