अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार मंडलायुक्त संगीता सिंह से मुलाकात की। आईआईए के पदाधिकारियों ने लॉक-हार्डवेयर के साथ डिफेंस कॉरिडोर क्षेत्र में विकास को लेकर प्रस्ताव दिया। रक्षा प्रदर्शनी व हार्डवेयर के लिए तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने की मांग उठाई। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के मंडल चेयरमैन मनीष बंसल ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर नोड अलीगढ़ में विकसित हो रहा है। यहां पर रक्षा प्रदर्शनी सेंटर को विकसित किया जाए ताकि इसका लाभ अलीगढ़ को मिल सके। अलीगढ़ चेयरमैन आलोक झा ने कहा कि लॉक-हार्डवेयर उद्योग को बढ़ावा दिए जाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र व अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना हो। ताकि नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके और राजकोट जैसे प्रतिस्पर्धी केंद्रों पर व्यापार हस्ता...