अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- यूपी के अलीगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जवां कस्बे में शनिवार देर रात कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। पहले उसकी गर्दन काटी, फिर सीने व शरीर पर कई वार किए गए। परिजनों ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामला को समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जवां सिकंदरपुर के रहने वाले 19 वर्षीय करण नोएडा में मजदूरी करता था। वह रात में ही नोएडा से घर आया था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली मुस्लिम महिला को तबीयत खराब होने पर वह गांव तेजपुर के नर्सिंग होम से उन्हें दवाई दिलाने गया। वहां से देर रात लौटकर आया। आरोप है कि तभी साढ़े 11 बजे कुछ युवक उसे उठाकर पड़ोस में ही टूट...