अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा जिला व महानगर में 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाएगी। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी नारा दिया गया है। लखनऊ में मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम स्वदेशी उत्पादों और तकनीक को प्राथमिकता देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं और व्यापारियों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दें। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक नारा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का भी प्रतीक है। बैठक में अलीगढ़ से ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह के निर्देशन में जिला महामंत्री अनेकपाल सिंह अ...