नई दिल्ली, मई 29 -- अतरौली थाना क्षेत्र के गांव काजिमाबाद में बुधवार रात को बच्चे से कार टकराने के विवाद में लोग उग्र हो गए। कार चालक व उसमें सवार दूल्हे के साथ बेरहमी से मारपीट की। पथराव कर कार तोड़ दी। आरोप है कि लूटपाट भी की। घटना बरात चढ़ने से पहले हुई, जिसके चलते बरात नहीं चढ़ सकी और उसमें शामिल लोग लौट गए। देररात गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव काजिमाबाद निवासी सत्यपाल की बेटी गीता की शादी खुर्जा के गांव महरूपुर के रहने वाले करन सिंह से तय हुई थी। बुधवार को शादी समारोह था। रात करीब आठ बजे बरात पहुंची। कार में दूल्हा, उसकी बहन व अन्य लोग सवार थे। ग्राम प्रधान साहब के अनुसार गांव के चौराहे पर मोड़ने के दौरान कार एक बच्चे से टकरा गई। इसे लेकर उसके परिवार के लोग आ गए। भीड़ एकत्रित हो गए, जिनकी चालक अभिषे...