अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में इंजी. सुमित सर्राफ ने अलीगढ़ टाइगर्स टीम खरीदी है। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली ने सुमित सर्राफ व संजय महेश्वरी का सम्मान कर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सुमित ने कहा कि यह उनका कबड्डी में दूसरा कदम है। वे अलीगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने जल्द ही अलीगढ़ में एक इंडोर कबड्डी स्टेडियम बनाने की घोषणा की, जिसमें प्रो कबड्डी जैसी लाइटिंग व्यवस्था होगी। उन्होंने साफ कहा कि ड्रग्स लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री नहीं होगी। साथ ही खिलाड़ियों के लिए ए, बी, सी, डी ग्रेड प्रणाली बनाकर आर्थिक सहयोग की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर नीरेश ठाकुर, हरीराज सिंह, मेघराज सिंह, विजय कुमार, हर्ष शर्मा, माधवेंद्र सिंह, वीरू ...