नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Accident in Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में मंगलवार की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अलीगढ़-एटा हाईवे स्थित गोपी फ्लाईओवर पर सुबह करीब 6 बजे एक कैंटर और कार की भिड़ंत हो गई। इसे आग लग गई और कार सवार पांच लोग धू-धू कर जलने लगे। इनमें से चार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर थाना अकराबाद के गांव गोपी फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ। जिस कैंटर से कार की भिड़ंत हुई वो अलीगढ़ से एटा की ओर जा रहा था। सामने से आ रही एक कार एटा से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार का टायर अचानक फट गया और वो ब...