अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र की निर्माणाधीन दुकान में बुधवार को फंदे पर किशोर का शव लटका मिला। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। परिजन हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सारसौल निवासी रेहान (15) पुत्र यामीन मजदूरी करता था। परिवार में चार बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजनों के अनुसार रविवार को वह घर से निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। सोमवार को उसका शव नुमाइश ग्राउंड के पास निर्माणाधीन दुकान में लटका मिला। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त रेहान के रुप में कर ...