वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 21 -- यूपी के शहरों में बढ़ते वाहनों की संख्या से लगने वाले जाम से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) मोड के तहत अब निजी जमीनों पर पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए पहली बार यूपी पार्किंग प्रबंध समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्राधिकरण, नगर निगम, ट्रेफिक पुलिस के अलावा आमजन भी शामिल होंगे। हालांकि फिलहाल यह व्यवस्था 17 नगर निगम क्षेत्रों में शुरू की गई है। समिति निजी भागीदारी से पार्किंग स्थल चिन्हित करेगी। जहां चार्जिंग स्टेशन से लेकर कई सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बीते दिनों अलीगढ़ शहर के जाम की समस्या, अवैध पार्किंग, फुटपाथों पर कब्जे का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अब शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब अनियमित पार्किंग ...