अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- अच्छी खबर: अलीगढ़ में पीएनजी गैस सप्लाई शुरू, बरौली में हुआ पहला कनेक्शन नए साल में सात क्षेत्रों में शुरू हो जाएंगे कनेक्शन, बुलंदशहर गैस प्वाइंट से होगी सप्लाई फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। वर्ष 2025 की समाप्ति से पहले शनिवार को अलीगढ़ में पीएनजी गैस की सप्लाई शुरू हो गई। बरौली में पहला कनेक्शन कुंवर राव मधूसुदन सिंह के नाम जारी हुआ। वहीं नए साल में शहर में सात क्षेत्रों में पीएनजी के कनेक्शन शुरू होने के बाद सप्लाई शुरू हो जाएगी। फिलहाल जिले में बुलंदशहर के गैस प्वाइंट से सप्लाई होगी। अलीगढ़ में पीएनजी का काम लगभग चार वर्ष पहले शुरू हुआ था। बीच में कोरोना काल का संक्रमण होने से काम की रफ्तार सुस्त पड़ गई थी। वर्ष 2023-2024 में इसका काम तेज गति से हुआ। अब पीएनजी के कनेक्शन घर-घर में दिए जा रहे हैं। पीएनजी-सीएनजी ...