अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। परिवहन विभाग ने वर्ष 2017 से वर्ष 2021 के बीच हुए ई-चालानों को खत्म करने का निर्णय लिया है। इसी के बाद लंबित चालान वालों को राहत मिली है। अलीगढ़ में भी इन पांच वर्षों के बीच बड़ी संख्या में चालान हुए। निस्तारण के बाद भी चालानों की संख्या अच्छीखासी थी, जिन्हें अब खत्म किया जा रहा है। आरटीओ की तरफ से यातायात नियमों को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्रवर्तन की टीम मुख्य चौराहों से लेकर हाईवे तक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करती है। टीम की तरफ से बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, रॉंग साइड, शराब पीकर वाहन चलाना, अतिरिक्त सवारी समेत अन्य नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाती है। आटीओ दीपक कुमार शाह ने बताया कि जिले में वर्ष 2017 से 202...