अलीगढ़, मई 30 -- अलीगढ़ में पहली बार ऑनलाइन गवाही, दरोगा ने बिजनौर कोर्ट में दिए बयान - बिजनौर के स्योहारा थाने में दर्ज पॉक्सो के मुकदमे में खैर के दरोगा गंगाराम गंगवार ने दी गवाही - बिजनौर की पॉक्सो कोर्ट ने पत्र भेजकर गवाही के लिए किया था तलब, वीसी से कराए गए बयान - भविष्य से गैरजनपद की कोर्ट में इसी तरह वीसी से कराई जाएगी गवाही, बचेगा आने-जाने का समय अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समय और पैसे की बचत करने के साथ न्यायालयों में लंबित मुकदमों के तेजी से निस्तारण के लिए जिले में सार्थक पहल की गई है। शासन के निर्देश पर संयुक्त अभियोजन निदेशक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष बनाया गया है, जहां शुक्रवार को एक दरोगा ने पहली बार बिजनौर की कोर्ट में ऑनलाइन गवाही दी। बाकायदा वेबकैम के माध्यम से कोर्ट में दरोगा की पेशी हुई और बयान दर्ज कराए गए। ...