अलीगढ़, जनवरी 27 -- अलीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस -पुलिस लाइन में हुआ गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन फोटो- अलीगढ़। गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली और मान प्रणाम ग्रहण किया। इसके अलावा कमिश्नरी, कलक्ट्रेट, विकास भवन, एडीएम सहित सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवा अपने कर्तव्यों को समझें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। हमारा भारत जो कभी विदेशी आक्रांताओं से जूझ रहा था वह अब सभी क्षेत्रों में प्रगति के साथ स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान कमिश्नर संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, ...