लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता चीन और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ युद्ध ने अलीगढ़ के ताला उद्योग के लिए सुनहरा अवसर पैदा किया है। ताला उद्योग का केंद्र अलीगढ़ अब वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। अलीगढ़ की प्रमुख ताला कंपनी लिंक लॉक्स ने इस दिशा में 100 करोड़ रुपये का नया निवेश किया है। यह निवेश न केवल ताला उद्योग को बल्कि इससे जुड़े सभी हितधारकों को लाभ पहुंचाएगा। वोल्ज़ा के निर्यात डेटा के अनुसार, भारत, चीन और वियतनाम ताले और हार्डवेयर के प्रमुख निर्यातक देश हैं। 17 अप्रैल 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत 40,664 शिपमेंट के साथ ताला हार्डवेयर निर्यात में विश्व में शीर्ष पर है। इसके बाद चीन (30,289 शिपमेंट) और वियतनाम (4,836 शिपमेंट) का स्थान है। अक्तूबर 2023 से सितंबर 2024 तक भारत...