नई दिल्ली, जुलाई 25 -- प्रतापगढ़ और चंदौली में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अलीगढ़ में गोलियां तड़तड़ाईं हैं। अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव कोंडरा में शुक्रवार को दिनदहाड़े भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी भाजपा कार्यकर्ता व प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक पर आए दो लोगों ने कार रुकवाई। एक कार में अंदर जाकर उनके बगल वाली सीट पर बैठकर बातचीत करने लगा। जबकि दूसरा बाहर खड़ा था। तभी अंदर और बाहर दोनों तरफ से सिर व चेहरे को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं, जिसमें सोनू को छह गोली लगीं। परिवार ने अभी किसी पर शक नहीं जताया है। हालांकि 10 साल पहले सोनू के बड़े भाई की भी गोली मारकर हत्या हुई थी। जमीन को लेकर रंजिश की बात भी सामने आ रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षी...