अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कमालपुर रोड पर मंगलवार रात एक खंडहर में चल रही तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। आरोपी तमंचों को आसपास के जिलों में बेचते थे। पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि गांधीपार्क इंस्पेक्टर शिवप्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कमालपुर रोड स्थित रॉयल एवेन्यू लॉज के पास एक खंडहर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस पर उन्होंने घेराबंदी कर मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान आशीष शर्मा पुत्र लवकुश शर्मा निवासी गांव भकरी विजयगढ़ हाल पता डोरी नगर के रूप में दी है। जबकि साथी रा...