बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। अलीगढ़ में गुरुवार 25 सितंबर को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहेंगे। उनके स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर बदायूं जिला अस्पताल के लगभग सभी डाक्टरों को लगा दिया गया। जिससे जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी की व्यवस्थाएं ठप रहेंगी। अलीगढ़ में मेडिकल कालेज और दो-दो जिला अस्पताल हैं। इसके बाद भी अलीगढ़ सीएमओ ने अपने डाक्टर न लगाकर बदायूं के डाक्टर की डिमांड की और बदायूं सीएमओ ने तैनाती कर दी है। ड्यूटी लगते ही हलचल मची हुई है। बुधवार को जिला पुरुष अस्पताल से दो एंबुलेंस गाड़ियां अलीगढ़ जनपद के लिए शाम तीन बजे रवाना हो गई हैं। एंबुलेंस से अलीगढ़ को दो टीम रवाना हुई हैं। टीम-01 में एएलएस एंबुलेंस वाहन चालक अवधेश कुमार ईएमटी रवेंद्र कुमार तथा टीम-02 में एएलएस एबुलेंस में वाहन चालक हरिपाल ईएमटी सनोज कुमार डाक्टरों की टीम लेकर अलीगढ़ ...