अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डांडिया को लेकर बयानबाजी बढ़ती जा रही है। अब विहिप ने अलीगढ़ में होने वाले डंडिया व गरबा कार्यक्रम को लेकर बयान जारी किया है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले डांडिया और गरबा कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की पहचान के लिए आधार कार्ड चेक किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आयोजनों से पहले हर व्यक्ति की चेकिंग करेंगे, उनके हाथ पर कलावा बांधेंगे और माथे पर तिलक लगाएंगे। विहिप नेता प्रतीक रघुवंशी ने बताया कि संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता के स्तर से दिए गए बयान को लेकर विहिप अलर्ट मोड पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...