नई दिल्ली, मई 24 -- यूपी के अलीगढ़ में हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव अलहदादपुर स्टेडियम के सामने शनिवार सुबह गौवंश मांस को लेकर बवाल हो गया। मैक्स में गोवंश के अवशेष लेकर जा रही मैक्स गाड़ी को लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी में आग लगा दी। वहीं, उसमें सवार चालक समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटते हुए अधमरा कर दिया। पुलिस ने भीड़ से बचाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद लोगों ने दिल्ली-कानपुर हाई‌वे पर जाम भी लगाया। एसपी देहात कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तब जाकर बवाल को शांत कराया जा सका। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार सुबह 10 से अधिक गायों को काटकर उसका मांस बेचने के लिए कुछ लोग मैक्स में भरकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना पर अखिल भारतीय हिंदू सेना के कार्यक...