अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र के खाईडोरा में रविवार को फोटोग्राफर की दुकान के बाहर कार हटाने के विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। पांच दिन में दो समुदायों से जुड़ी यह दूसरी घटना होने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। विरोध में बाजार बंद कर दिया। भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने हमले का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही मुख्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद बाजार खोला गया। गांधीपार्क क्षेत्र के बौनेर निवासी मनवीर खाईडोरा स्थित एमके आर्ट स्टूडियो में काम करते हैं। उन्होंने तहरीर में कहा है कि रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वे दुकान खोलने पहुंचे थे। दुकान के सामने छोटे उर्फ रिजवान की कार खड़ी थी। उन्होंने कार हटाने को ...