नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- यूपी के अलीगढ़ में क्वार्सी क्षेत्र की घनी आबादी तिकौना नगला में रविवार शाम को रंगबाजी व रुपये के विवाद में कार सवारों ने जमकर उत्पात मचाया। एक युवक से विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें बालक समेत तीन लोगों को गोली लग गई। इसमें एक राहगीर भी शामिल है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लेकिन, लोगों ने घेरकर दो आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद अन्य आरोपी कार छोड़कर भाग गए। मामले में घायलों की ओर से अलग-अलग तहरीर दी जा रही हैं, जिस पर तीन मुकदमे दर्ज करने की तैयारी है। चंदनिया निवासी रजत यादव घर के बाहर दुकान चलाने के साथ ब्याज का काम भी करते हैं। रविवार शाम सवा पांच बजे वह नगला तिकौना चौराहे पर एक दुकानदार से रुपये लेने के लिए गए थे। इसी बीच एक कार आई, जिसमें छह युवक सवार थे। उन्होंने रंगबाजी दिखाते हुए रजत से विवाद...