अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरूआत होगी। यात्रा के शुरू होने से पहले कांवड़ मार्ग के होटल और ढाबों संचालकों को एफडीए की तरफ से एक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने रामघाट रोड, खेरेश्वर रोड, दिल्ली रोड पर सभी होटल, ढाबा संचालकों, खानपान विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर रेट लिस्ट और फूड लाइसेंस को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय दीनानाथ यादव ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। कांवड़ मार्ग पर नया फूड सेफ्टी कनेक्टिविटी ऐप लगाया जा रहा है। इसके अलावा, कांवड़ियों के खान-पान में कोई परेशानी न हो, उसके लिए भी खाद्य विभाग के अधिकारी होटलों और ढाबों पर जाकर जागरूक कर रहे हैं। होटल, ढाबा संचालकों को अपना लाइसेंस व रेट लिस्ट ...