बुलंदशहर, जून 2 -- पुलिस ने बहलोलपुर बोर्डर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक में कटान के लिए जा रहे 71 पशुओं के साथ पांच पशु तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने कार्रवाई करके पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्द किए हैं। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। उसी समय मुखबिर की सूचना मिली कि पशु तस्कर एक ट्रक में पशुओं को कटान के लिए लेकर जा रहे हैं। उसी समय पुलिस टीम ने बहलोलपुर बॉर्डर के पास एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक को चेक करने पर उसमें ठूंस ठूंसकर क्रूरता के साथ भैंस और लबारे भरे थे। पशुओं की गिनती करने पर एक भैंस और 70 लबारे मिले। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम इस्तकार निवासी बेंटा थाना बिल्सी जिला बदायूं,रिहान, आहाद, सावेश निवासीगण सहजना बदायूं व अलनवी निवासी पठानटोला सहसवान बदायूं बताया। थाना प्रभारी संदीप ...