अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनका इतिहास वर्षों पुराना है। इनमें से एक महावीरगंज स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज। मंदिर की स्थापना 1896 में लाला कल्याण राज द्वारा की गई थी। जिसकी मूर्ति नीलम पत्थर से बनी हुई है। मंदिर के ट्रस्ट से जुड़े सर्वेश कुमार ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना सन 1896 में हुई थी। इसको हमारे परबाबा लाला कल्याण राज जी ने बनवाया था। उनकी मृत्यु के बाद हमारे बाबा ज्वाला प्रसाद ने इसकी देखभाल की। उनके बाद हमारे पिता रमेश चंद्र ने इस मंदिर की देखभाल की जिम्मेदारी ली। वर्ष 2014 में इसका एक पारिवारिक ट्रस्ट बना दिया गया। तब से देखभाल मंदिर श्री दाऊजी महाराज ट्रस्ट कर रहा है। हमारे पूर्वजों द्वारा बताया गया है कि कुछ साधु लोग आए थे और हमारे परबाबा को कुछ हीरे जावरात देकर कहा था ...