वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 10 -- यूपी के अलीगढ़ की मीट फैक्ट्रियों में कश्मीरी सिक्योरिटी की जांच के बाद अब एटीएस ने नगर निगम सहित सभी नगर निकायों में बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों के एंट्री होने की जांच शुरू कर दी है। एटीएस ने पिछले पांच वर्षों में काम कर चुके सफाई कर्मचारियों के ठेकेदार व कर्मचाारियों के आधार कार्ड सहित अन्य रिकार्ड मांगा है। एटीएस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी निगमों व स्थानीय निकायों से जुड़े सफाई कर्मचारियों और ठेकेदारों का विवरण मांगा है। एटीएस ने आशंका जताई है कि यूपी में बड़ी संख्या में घुसपैठिये हैं, जो एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की फिराक में हैं। ऐसे में प्रदेशभर में बांग्लादेशी, रोहिंग्या व अन्य घुसपैठियों की तलाश तेज हो गई है। यह भी पढ़ें- यूपी में इन बिजली उपभोक्ताओं को ...