वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 19 -- यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम विवि में रविवार को पहली बार अधिकृत रूप से दीपावली का त्योहार हिन्दू मनाएंगे। एएमयू इंतजामिया ने एनआरसी हॉल में दीपावली उत्सव मनाने को मंजूरी दे दी है। वहीं दूसरी ओर एएमयू में शुरू हो रही नई परंपरा का छात्रों का एक दल विरोध कर रहा है। एएमयू छात्र नेता अखिल कौशल के नेतृत्व में कई हिंदू छात्रों एएमयू की कुलपति को 14 अक्टूबर को दीपावली मनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। एएमयू इंतजामिया ने 19 अक्तूबर को एनआरसी हॉल में दीपावली मनाने को मंजूरी दे दी है। छात्रों ने 18 अक्टूबर 2025 की तिथि कार्यक्रम के लिए मांगी थी। मगर एएमयू इंतजामिया ने 18 तारीख को हिंदू छात्रों को अनुमति देने से इंकार कर दिया। यह भी पढ़ें- यूपी के संस्कृत महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती पर लगी रोक, जारी हुआ ये आदेश 19 तारीख को द...