अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन का चुनाव उप-निबन्धक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स आगरा कराई जाएगी। पूर्व में चुनी गई संस्था के तीन वर्ष पूरे चुनाव न कराने पर पर सोसायटी ने आजीवन सदस्य मो. असलम खां की शिकायत पर यह आदेश दिया है। मो. असलम ने बताया कि संस्था की नियमावली के अनुसार प्रबंध समिति का कार्यकाल 3 वर्ष निधारित है जो कि 21 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गई। परन्तु संस्था ने चुनाव कराने के लिए आज तक कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके कारण संस्था का चुनाव नहीं हो सके है। वर्तमान में संस्था की प्रबंध समिति कालातीत हो चुकी है। उप-निबन्धक ने आदेश में मो. असलम खां अजीवन सदस्य को शिकायतों पर आदेश दिया है कि वर्तमान संस्था आज तक अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो की कोई कार्यवाही उनके कार्य...