अमरोहा, मई 4 -- पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि, दूसरा बेटा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में कोहराम मचा है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव सुतावली की मढैया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगपाल सिंह के बेटे कोशिंद्र व अर्जुन शुक्रवार शाम गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खुंगावली से दावत खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर हाकमपुर के पास पहुंची कि पिकअप ने टक्कर मार दी। कोशिंद्र व अर्जुन गंभीर घायल हो गए। दोनों को रहरा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के लिए मेरठ ले जाते वक्त 27 वर्षीय कोशिंद्र की गजरौला के पास रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। अर्जु...