अमरोहा, मई 14 -- अलीगढ़ मार्ग पर हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मंगरौली निवासी संजीव उर्फ टीटू का 18 वर्षीय बेटा सौरभ गुर्जर बीती 12 मई को हथियाखेड़ा मेडिकल से दवा लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान अलीगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही इको कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को परिजनों के द्वारा तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया था। तभी से घायल का उपचार मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। परिजनों के मुताबिक उपचार के दौरान मंगलवार देर रात सौरभ की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सौरभ बीएससी का छात्र...