अमरोहा, अप्रैल 8 -- अलीगढ़ मार्ग पर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में बना बड़ा गड्ढा हादसों का सबब बन रहा है। गड्ढे की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात में तेज गति बाइक सवार गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अन्य कई स्थानों पर भी मार्ग में गहरे गड्ढे बने हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक आसपास के घरों के जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से गांव का पानी सड़क पर भर रहा है। लगातार पानी भरा रहने व भारी वाहनों की आवाजाही के चलते बड़ा गड्ढा बन गया है। रात में अचानक गड्ढा दिखाई न देने से बाइक आदि वाहन गिरने से रोज दो-चार लोग चोटिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पानी भरा होने की वजह से सड़क के गड्ढे का अंदाजा नहीं हो पाता है, जिससे तेज गति ...