अमरोहा, जनवरी 2 -- रहरा, संवाददाता। अलीगढ़ मार्ग पर रहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर खादर निवासी 32 वर्षीय तुलसी पुत्र यादराम ट्रक चलाता है। शुक्रवार सुबह वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए अमरोहा आरटीओ कार्यालय गया था। उधर से लौटने में देर हो गई। देर शाम जैसे ही वह बाइक लेकर अलीगढ़ मार्ग पर रहरा थाना क्षेत्र के छपना गांव के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में तुलसी गंभीर घायल हो गया जबकि दूसरी बाइक का चालक वंशी वाला महरपुर निवासी लाल स...