अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर गुरुवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से एक घायल को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी परवेज पुत्र मोईन एवं साहिल पुत्र अफसर गुरुवार को बाइक से किसी काम के लिए नगर आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर गांव रुस्तमपुर के पास पहुंची कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में परवेज एवं साहिल घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से परवेज को हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रेमपाल सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्ता...