अमरोहा, सितम्बर 15 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर जुगाड़ ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया। निजी चिकित्सक के यहां उपचार जारी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव डांकेवाली निवासी राजेश कुमार नगर से सामान खरीद कर रविवार दोपहर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर शाहपुर कला गांव में पहुंची कि रहरा दिशा से आ रहे जुगाड़ वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में राजेश बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटनास्थल पर जुटे राहगीरों ने घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जुगाड़ चालक को भी पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...