अमरोहा, मई 13 -- शहर से सटे गांव शाहपुर कला के पास अलीगढ़ मार्ग पर जलभराव से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज गति से गुजरते वाहनों के चलते गंदे पानी के छींटे पैदल चलने वाले राहगीर व बाइक सवारों पर गिर रहे हैं। लगातार पानी भरने से सड़क भी जर्जर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि नाला सफाई नहीं होने से सड़क पर गांव का गंदा पानी भर रहा है। जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई है। नुसरत अली, एहसान अली, इंतजार अहमद, अहमद अली, शाहनवाज आदि ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...