अमरोहा, मई 7 -- अलीगढ़ मार्ग पर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से घरों का पानी मार्ग पर भर जाता है। लगातार पानी भरने से सड़क भी जर्जर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते मार्ग से होकर गुजरने वाले बाइक आदि वाहन सड़क के गड्ढों में गिरकर हादसे का सबब बन रहे है। जिलाधिकारी से समस्या के निस्तारण की गुहार लगाई गई है। शिकायत करने वालों में आनंद, राजवीर, पप्पू, नेपाल, कमल सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...