अमरोहा, फरवरी 11 -- अलीगढ़ मार्ग पर गड्ढे भरने का कार्य शुरू हो गया है। हसनपुर से जनपद की सीमा तक गड्ढे भरे जा रहे हैं। हिन्दुस्तान ने समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। दरअसल कुछ समय पहले अलीगढ़ मार्ग की मरम्मत हुई थी। मरम्मत के दो महीने बाद ही हथियाखेड़ा व तीसरा मिल के बीच कालका वाली डगरौली के निकट मार्ग जगह-जगह टूट गया। रहरा क्षेत्र में भी गुरेठा अड्डा समेत कई जगह मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गड्ढे में बाइक आदि फिसलने से हादसे हो रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने महाशिवरात्रि से पहले मार्ग की मरम्मत करने की गुहार लगाई थी। इस मार्ग से अलीगढ़, गंवा व गुन्नौर आदि जगह के शिव भक्त कांवड़ लेकर गुजरते हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना था कि गंगा...