अमरोहा, नवम्बर 23 -- अलीगढ़ मार्ग पर हाकमपुर में जलभराव से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से नई बस्ती के घरों का पानी मार्ग पर भर जाता है। लगातार पानी भरने से सड़क भी जर्जर हो गई है। कई बड़े गड्ढे भी बन गए हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। आए दिन बाइक व दो पहिया वाहन गिरती रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या से कई अवगत कराया जा चुका है लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ। अब जिलाधिकारी से समस्या निस्तारण की गुहार लगाई गई है। कुछ माह पूर्व अधिकारियों ने मार्ग की मरम्मत भी कराई थी लेकिन फिर मार्ग पर जलभराव की समस्या हो गई। ग्रामीण दिनेश कुमार, भंवर सिंह, जगदीश सिंह, सतपाल...