अमरोहा, अप्रैल 14 -- अलीगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के पीछे लगी ठेली सवार हलवाई की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मूल रूप से आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निरयावली सौंहत निवासी सुरेश कश्यप वर्तमान में परिवार समेत रहरा थाना क्षेत्र के गांव दौरारा में रह रहे थे। वह शादी ब्याह में खाना बनाने का कार्य करते थे। रविवार सुबह वह बाइक के पीछे लगी ठेली से क्षेत्र के गांव मटीपुरा जा रहे थे। इस दौरान छपना के नजदीक अज्ञात वाहन ठेली को टक्कर मारकर भाग निकला। 50 वर्षीय सुरेश कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए हसनपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थानाध्यक्ष अलका चौधरी ने बताया कि मृतक के बेटे ...