अमरोहा, जुलाई 13 -- करंट से आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी विभागीय कर्मचारी-अधिकारी लापरवाही छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। कहीं जर्जर खंभों पर लाइन टिकी है तो कहीं पेड़ से तार बांधकर आपूर्ति दी जा रही है। लापरवाही का बड़ा खामियाजा किसी भी दिन आम लोगों संग मौजूदा कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को भुगतना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग के किनारे गांव छपना में विभागीय करिंदों ने उच्च शक्ति लाइन के तारों को पेड़ की टहनियों से बांध दिया है। बताया जा रहा है की तार जर्जर होकर लटक गए थे और आंधी में अक्सर आपस में टकराते रहते थे। नया खंभा लगाने या तार कसने की बजाए कारिदों ने लाइन के तारों को ही पेड़ की टहनियों से बांध दिया। ग्रामीणों को आशंका है कि बरसात के दौरान किसी भी दिन करंट उतर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। उध...