अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शासन ने अमृत 2.0 के तहत महानगर को बड़ी सौगात दी है। नगर निगम में पहली बार कोई बड़ा प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के बाद आया है। नगर निगम व जल निगम की संयुक्त कार्ययोजना को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 606.75 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट को शासन ने मंजूरी दी है। शहर के नागरिकों के लिए बड़ा तोहफा है। सीवरेज लाइन डालने व जलभराव को समाप्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। तकनीकी स्वीकृति के लिए शासन ने एएमयू से मास्टर प्लान बनवाने के निर्देश दिए हैं। महानगर में जलभराव के साथ सीवर लाइन की समस्या है। पूरा महानगर सीवर लाइन से आच्छादित नहीं है। पुरानी सीवर लाइन डैमेज हो चुकी है। करीब 65 किलोमीटर पुरानी सीवर लाइन पड़ी है। लेकिन शहर की आबादी व बढ़ते क्षेत्रफल के मुकाबले वह कम है। पुरानी सीवर लाइन अधिका...