अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन को लेकर यहां पर ऐतिहासिक स्थलों को विकसित किया जा सकता है। हालांकि प्रदेश सरकार ने पिछले साल इसको लेकर पहल की है। लेकिन अभी तक काम तेजी से शुरू नहीं हुआ है। यहां के पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए अलीगढ़ को मथुरा रेल लाइन मार्ग से जोड़ा जाना आवश्यक है। मथुरा बड़ी संख्या में पर्यटक रोजाना आते हैं। लेकिन सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण अलीगढ़ जनपद श्रीकृष्ण की नगरी मथुरी से कटा हुआ है। इसको लेकर अलीगढ़ के होटल कारोबारियों ने मांग उठाई थी। रेलवे की ओर से परियोजना को इसको लेकर स्वीकृत की गई है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। अलीगढ़ को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुरा रेल लाइन से जोड़ना एक प्र...