अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव को लेकर राज्यकर विभाग के अधिकारी बाजार में भ्रमण करेंगे। अधिकारी व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाएंगे और उनको जानकारी देंगे। कई सेक्टर के व्यापारी असमंजस की स्थिति में हैं। जीएसटी की टीम व्यापारियों के सवालों का जवाब देगी और आईटीसी के लाभ की जानकारी दी जाएगी। अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस व मथुरा पांचों जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा। राज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक सुबास चंद्र ने बताया कि पांचों जिलों में जेसी, डीसी व एसी व्यापारियों को जाकर जागरूक करेंगे। जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद व्यापारियों को कोई नुकसान नहीं होगा। जो वस्तु 18 से पांच फीसदी स्लैब में आई है उसको लेकर व्यापारी चिंतित हैं कि उनको नुकसान होगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा। इसी को लेकर व्यापार मंडल...