आगरा, जुलाई 23 -- धर्मांतरण के धंधेबाज छांगुर और उसके 13 करीबियों के नाम से खरीदी गई जमीनों की जांच अलीगढ़ मंडल के रजिस्ट्री कार्यालयों में भी होगी। शासन स्तर से नामों की सूची रजिस्ट्री कार्यालयों में भेजी गई है। मंडल के चारों जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज में भी जमीन तलाशी जाएंगी। अवैध धर्मांतरण के आरोपों में घिरे छांगुर के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। एटीएस और ईडी की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा हो चुका है कि छांगुर ने विदेशी फंड का इस्तेमाल कर प्रदेश के कई जिलों में जमीनें खरीदीं और प्लॉटिंग कर अवैध तरीके से बेचकर मोटा मुनाफा कमाया। धर्मांतरण के लिए छांगुर ने देवीपाटन मंडल को नेटवर्क का केंद्र बनाया था। अब इस पूरे जमीन कारोबार की तह तक जाने के लिए प्रदेश के 351 उपनिबंधक (रजिस्ट्री) कार्यालयों को अलर्ट किया गया है। एटीएस और ...