अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मंडल के पहले स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपनी तहसील क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी जमीन को देखते हुए प्रस्ताव मांगा है। ऐसे में कोल तहसील स्थित गांव गुरू सिकरन को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। दरअसल स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 50 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। यूपी में वर्तमान में लखनऊ, गोरखपुर व सैफई में स्पोर्ट्स कॉलेज संचालित हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना के निर्देश दिए। ऐसे में अब शासन स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, आगरा, मिर्जापुर, देवीपाटन, झांसी, बस्ती व मुरादाबाद मंडल में स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना के निर्देश दिए हैं। इन स्पोर्ट्स कालेज को सेंटर आफ ए...