अलीगढ़, मई 2 -- अलीगढ़ । आईपीएल के तर्ज पर अलीगढ़ प्रीमियर लीग की शुरुआत जल्द होने जा रही है। लगी के लिए चयनित आठ टीमों के लिए खिलाड़ियो की बोली शुक्रवार को यश रेजिडेंसी क्वार्सी पर लगेगी। इस लीग में इस बार करीब चार टीमें नई होंगी। लीग के आयोजक अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि खिलाड़ियों की बोली के बाद ही टीम फाइनल होगी। टीम गठित होते ही किट और ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा। मई के दूसरे सप्ताह लीग शुरू होने की संभावना है। लीग के ब्रांड एंबेस्डर भारतीय खिलाड़ी रिंकू सिंह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...