अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तेज बरसात से शहर की पोखरें भी लबालब भर गई हैं। ऐसे में सराय हरनारायण पोखर में एक बालक की डूबकर मैात हो चुकी है। घटना से सबक लेते हुए अब शहर की अन्य पोखरों के आगे लोह के जाल लगवाए जाएंगे। सोमवार को डीएम संजीव रंजन ने इस संबंध में नगरायुक्त प्रेमप्रकाश मीणा को निर्देश दिए। नगर निगम के रिकार्ड में 21 पोखर शहर में हैं। इनमें 10 पोखरों में पानी है, पांच पोखर सूख चुकी हैं। शेष का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शहर में नई बस्ती, गूलर रोड, शक्ति नगर पोखरें बरसात के पानी से भर चुकी हैं। पानी के स्तर सड़क के बराबर आ चुका है। ऐसे में बारिश के दौरान इन पोखरों के नजदीक से गुजरते वक्त बेहद सावधान रहना जरूरी है। दरअसल वर्तमान में पोखरों के आगे कोई बाउंड्रीवाल नहीं है। लोगों की आवाजाही भी पोखर के निकट रहती ...