अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़-पलवल हाईवे पर दो वाहन पलटने से घंटों जाम लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे पर बुधवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ ही मिनटों के अंतराल में ट्रक और ट्रैक्टर पलट गए। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक सुमित पुत्र बृजलाल निवासी गांव बरा, थाना पिलुआ, जनपद एटा, दिल्ली से सेव लादकर पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी जा रहा था। विश्वविद्यालय के समीप अचानक सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और बड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला। चालक सुमित के हाथ और पैर म...